Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान चुनाव में मोनू मानेसर की गिरफ्तारी का क्या होगा कांग्रेस पर असर, VHP ने चेताया

हमें फॉलो करें monu manesar
, बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (07:35 IST)
Monu Manesar news : विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मोनू मानेसर को निर्दोष गो-भक्त बताते हुए दावा किया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम वोट को साधने के लिए राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उसे गिरफ्तार कराया है। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राजस्थान पुलिस द्वारा मोनू की गिरफ्तारी से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
 
उन्होंने कहा कि विहिप मोनू मानेसर को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी और जरूरत पड़ने पर उसकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेगी।
 
कुमार ने कहा कि चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘गो भक्त’ मोनू को गिरफ्तार किया गया है, चुनाव में जिसकी कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
 
हरियाणा के नूंह जिले में जुलाई में हुई हिंसा एवं राजस्थान में दो मुस्लिमों की हत्या के मामले में गोरक्षक मोनू मानेसर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
अधिकारियों के अनुसार, नूंह की एक अदालत से ‘ट्रांजिट रिमांड’ मिलने के बाद उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया। नूंह पुलिस ने उसे गुरुग्राम के मानेसर से गिरफ्तार किया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुहब्बत की दुकान की बात करने वाले बेचते हैं नफरत का सामान : शिवराज सिंह