Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय तृतीया से शुरू चारधाम यात्रा, कब खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट

हमें फॉलो करें अक्षय तृतीया से शुरू चारधाम यात्रा, कब खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट
अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को है इस दिन से चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी क्योंकि इस दिन गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुल जाएंगे। लेकिन इस साल कुछ ऐसा संयोग बना है कि केदारनाथ के कपाट अक्षय तृतीया के 11 दिन बाद 29 अप्रैल को और बदरीनाथ के कपाट अक्षय तृतीया के 12 दिन बाद 30 अप्रैल को खुल रहे हैं। 

जबकि आमतौर पर अक्षय तृतीया के दो-तीन दिन बाद केदारनाथ और इसके अगले दिन बदरीनाथ के कपाट खुल जाते हैं।
 
अक्षय तृतीया से लंबे अंतराल पर केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खुलने के कारणों के बारे में बदरीनाथ मंदिर के मुख्य धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने बताते हैं कि यमुनोत्री एवं गंगोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले जाने की परंपरा है। लेकिन बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने की तिथि बसंत पंचमी के मौके पर टिहरी के पूर्व राजाओं के महल में तय होती है, इसकी कोई निश्चित तिथि नहीं है। राजपुरोहितों द्वारा लग्न निकाले जाते हैं। इसमें सामान्यतः बैशाख माह की उपयुक्त तिथि देखी जाती है। पूर्व राजा की सहमति से निकाले गए दिनों में से शुभ दिन तय किया जाता है।
 
केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि केदारनाथ के रावल के निर्देशन में उखीमठ में पंडितों द्वारा तय की जाती है। इसमें सामान्य सुविधाओं के अलावा परंपराओं का ध्यान रखा जाता है। यही कारण है कि कई बार ऐसे भी मुहूर्त भी आए हैं जिससे बद्रीनाथ के कपाट केदारनाथ से पहले खोले गए हैं। जबकि आमतौर पर केदारनाथ के कपाट पहले खोले जाते हैं। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय तृतीया 2018 : क्या खरीदें, क्या दान करें