Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तूफान रोकने के लिए किया रसायनों का इस्तेमाल

हमें फॉलो करें तूफान रोकने के लिए किया रसायनों का इस्तेमाल
बीजिंग (भाषा) , सोमवार, 25 अगस्त 2008 (13:27 IST)
चीन के मौसम विज्ञानियों ने 2008 ओलिम्पिक के समापन समारोह को तूफान की चपेट में आने से बचाने के लिए विमानों के जरिये वर्षा को छितरा देने वाले पदार्थ छोड़े और रॉकेट दागे।

चीन के मौसम विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कल रात होने वाले बीजिंग ओलिम्पिक के समापन समारोह के दौरान तूफान आने की आशंका थी। समारोह के दौरान वर्षा न हो इसके लिए विमानों के जरिये वर्षा को छितरा देने वाले पदार्थों को छोड़ा गया और रॉकेट दागे गए।

बीजिंग वेधशाला के गुओ हू ने कहा कि दोपहर दो बजे वर्षा के बादल हेबेई और आंतरिक मंगोलिया की ओर से राजधानी की ओर बढ़ने लगे थे।

बीजिंग स्थित वैदर मोडिफिकेशन आफिस (मौसम संशोधन कार्यालय) के चांग कियांग ने कहा कि हवा में नमी उद्‍घाटन समारोह के दौरान मौजूद स्तर से कहीं अधिक थी और इसके कारण आसानी से वर्षा करने वाले बादल बन सकते थे।

आधिकारिक शिन्हुआ संवाद समिति ने चांग के हवाले से कहा कि हमने एक बड़े इलाके से बादलों को हटाने के लिए वर्षा छितराने वाले रॉकेट जमीन से दागे।

चांगजियाकोउ सिटी से पड़ोसी हेबेई प्रांत और बीजिंग के बाहरी इलाकों में आठ विमानों को रसायनों को छिड़कने के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 08.50 बजे के बीच उड़ाया गया।

इसके अलावा बादलों को छितराने के लिए बीजिंग तियानजिन और हेबेई से नौ दौर में 241 रॉकेट के गोले दागे गए।

गौरतलब है कि आठ अगस्त को ओलिम्पिक उद्‍घाटन समारोह की शाम को भी वर्षा छितराने वाले। 1000 से अधिक रॉकेट दागे गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi