Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूनिवर्सिटी ने इमारत का नाम 'टाटा हॉल' रखा

हमें फॉलो करें यूनिवर्सिटी ने इमारत का नाम 'टाटा हॉल' रखा
, मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (11:41 IST)
कैलिफोर्निया। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सान डिएगो ने घोषणा की है कि जैविक और भौतिक विज्ञानों के विभाजन वाली नई इमारतों का 'टाटा हॉल फॉर द साइंसेज' नाम रखा है।
 
यूनिवर्सिटी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार 'टाटा इंस्टीट्‍यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसायटी' बनाने के लिए टाटा ट्रस्ट्स वर्ष 2016 में सात करोड़ डॉलर की भेंट दी थी। यह नामकरण  उसी भेंट के सम्मान में किया गया है।
 
यह इंस्टीट्यूट अत्याधुनिक वैश्विक विज्ञान और तकनीक के जरिए समाज को जागरूक बनाकर वैश्विक मुद्दों का समाधान निकालना है।
 
यू सी सान डिएगो के चांसलर प्रदीप के खोसला ने इमारत को दुनिया को समर्पित किया। इमारत फिलहाल बन रही है और वर्ष 2018 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी। यूनिवर्सिटी ने इमारत का नाम टाटा हॉल दिया और इसके साथ ही चार उद्‍घाटक चेयर होल्डर्स की घोषणा की जोकि टाटा चांसलर्स एंडॉउड प्रो‍फेसरशिप के पात्र 
होंगे।   
 
यूनिवर्सिटी ने मॉलीक्यूलर बायोलॉजी में प्रोफेसरशिप के लिए सुरेश सुब्रमणि, सेल और डेवलपमेंट बायोलॉजी के लिए इथन बाइर, अर्थशास्त्र में कार्तिक मुरलीधरन और अनीता राज, मेडिसिन की प्रोफेसर चुना गया है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हर्बल फेशियल से पाएं नैचुरल दमकती त्वचा, जानें 4 टिप्स