Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाउचिन ब्लड बैंक में लोगों का तांता लगा

हमें फॉलो करें हाउचिन ब्लड बैंक में लोगों का तांता लगा
, सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (15:38 IST)
बेकरर्सफील्ड। समीपवर्ती हाउचिन बल्ड बैंक में रक्तदान करने वालों की भारी भीड़ आ रही है। विदित हो कि लास वेगास में गोलीबारी के बाद घायल लोगों के जान बचाने के लिए बड़ी मात्रा में खून की कभी है और इसके लिए सारे देश में (ब्लड डोनेशन) रक्तदा‍न शिविर लगाए जा रहे हैं। द कैलिफोर्नियन के संवाददाता हैरो्ल्ड पीयर्स का कहना है कि एक अक्टूबर को घटना होने के बाद से ही पिछले सप्ताह से हाउचिन सामुदायिक ब्लड बैंक में दानदाताओं की संख्या बहुत बढ़ी है। 
 
ब्लड बैंक का कहना है कि हमले के बाद बैंक में 193 प्लेटलेट इकाइयां एकत्र की गई हैं जबकि इसके पिछले सप्ताह इनकी संख्‍या 134 थी। इतना ही नहीं, प्लेटलेट डोनर्स की पिछले सप्ताह पिछले सप्ताहों के मुकाबले तीन गुनी अधिक हो गई है। पहले यह संख्‍या 7 से 23 हुई तो इसके बाद पिछले सप्ताह यह 795 ब्लड सेल्स हो गई जबकि पहले इसकी संख्‍या 548 थी।   
 
बैंक की एक सार्वजिनिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'हाउचिन कम्युनिटी ब्लड बैंक लास वेगाम घटना के अपार जन समर्थन से अभिभूत है।' बैंक की ओर से कहा गया है कि प्लेटलेट्‍ डोनेशन्स बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे मात्र रक्त की तुलना में अधिक जिंदगियां बचा सकते हैं। 
 
बैंक की ओर से बताया गया है कि  ए पॉज‍ि‍टिव, ए निगेटिव, बी-पॉजिटिव और बी-निगेटिव रक्त वाले डोनर्स को रक्त दान करने के लिए कम से कम तीन सप्ताह तक रुकने को कह दिया गया है क्योंकि इन वर्गों की उनके पास से पर्याप्त आपूर्ति है। लेकिन ओ पाजिटिव और ओ निगेटिव प्रकार के रक्त की अभी भी जरूरत है। 
 
ब्लड बैंक का कहना है कि ' ए बी डोनर्स की केवल प्लाज्मा और प्लेटलेट् डोनेशन्स के लिए जरूरत है क्योंकि आपात स्थिति में वे लोग किसी भी प्रकार का रक्त ले सकते हैं। इस कारण से ए,बी रेड ब्लड सेल्स की भी अस्पतालों में नियमित तौर पर स्टॉक जमा नहीं किया जा रहा है।'
(द बेकर्सफील्ड कैलिफोर्नियन से साभार)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानवता को सराबोर करती कविता : गूंज...