Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑटो एक्सपो 2018 : बिना पेट्रोल चलेगी टीवीएस की यह बाइक

हमें फॉलो करें ऑटो एक्सपो 2018 : बिना पेट्रोल चलेगी टीवीएस की यह बाइक
webdunia

संदीपसिंह सिसोदिया

, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (17:25 IST)
नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो में टीवीएस मोटर्स ने एथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकल को शोकेस किया है। टीवीएस की ओर से पेश तीसरी बाइक अपाचे RTR 200 FI पेश की गई है। एथेनाल पादप स्रोतों से प्राप्त किया जाता है और जहरीला नहीं होता है। यह सुरक्षित और नष्ट हो जाने वाला इंधन है।
webdunia

जलने पर यह नाइट्रोजन ऑक्साइड निकालता है। वाहन में इसके उपयोग से पेट्रोलियम के आयात पर निर्भरता कम होगी और यह उर्जा सुरक्षा भी बढ़ाता है। इस बाइक में इंधन के अनुरूप तकनीकी सुधार किए गए हैं। इसके टैंक पर एथेनाल के प्रयोग संबंधी स्टिकर भी लगा है।
webdunia

बाइक ट्विन स्प्रे टविन पोर्ट ईएफआई तकनीक से लैस है। इसके ड्राइव करने की क्षमता बेहतर होती है और तेज थ्रोटल रिस्पोंस के साथ-साथ उत्सर्जन भी कम होता है। इसके इंजन का ऑपरेशन लीनियर होता है जिससे बाइक की प्रदर्शन क्षमता बढ़ जाती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां से बिछड़े भालू के मासूम बच्चों की देखभाल