Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या टाइटलर को मिलेगी जमानत? सिख दंगों को लेकर कोर्ट का आदेश सुरक्षित

हमें फॉलो करें Jagdish Tytler
नई दिल्ली , बुधवार, 2 अगस्त 2023 (17:58 IST)
Will Jagdish Tytler get bail : दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में पुल बंगश इलाके में 3 लोगों की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला 4 अगस्त के लिए सुरक्षित कर लिया। इससे पहले 26 जुलाई को अदालत ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को 5 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया था।
 
विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने टाइटर तथा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के वकील की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने याचिका का विरोध किया और कहा कि गवाह काफी साहस दिखाकर आगे आए हैं और उन्हें प्रभावित किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
 
सीबीआई ने कहा, नए गवाहों के बयानों के अनुसार प्रथमदृष्टया जगदीश टाइटलर की भूमिका सामने आती है। इससे पहले 26 जुलाई को अदालत ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को पांच अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया था।
 
सीबीआई ने 20 मई को मामले में टाइटलर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के एक दिन बाद एक नवंबर, 1984 को यहां पुल बंगश क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी और एक गुरुद्वारे में आग लगा दी गई थी।
 
अदालत में दाखिल अपने आरोप पत्र में, सीबीआई ने दावा किया कि टाइटलर ने एक नवंबर, 1984 को आजाद मार्केट में पुल बंगश गुरुद्वारे पर इकट्ठा हुई भीड़ को उकसाया और भड़काया, जिसके परिणामस्वरूप गुरुद्वारे में आग लगा दी गई और तीन सिखों (ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरुचरण सिंह) की हत्या कर दी गई।
 
सीबीआई ने कहा कि एजेंसी ने टाइटलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा) और धारा 302 (हत्या) समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 अगस्त से शुरू होगी Amazon Great Freedom Festival Sale, इन प्रोडक्ट पर रहेंगे ऑफर्स