Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर, वेटिंग ई-टिकट वाले भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर

हमें फॉलो करें खुशखबर, वेटिंग ई-टिकट वाले भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर
, रविवार, 3 जून 2018 (15:10 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का फैसला वेटिंग ई-टिकट वालों के लिए खुशखबर लाया है। अब जिन यात्रियों के पास रेलवे की ई-टिकट होगी और उनका नाम वेटिंग लिस्ट में होगा, इसके बावजूद वे यात्रा कर सकेंगे।
 
रेलवे के एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये अहम फैसला दिया है। इसके तहत अगर किसी भी रेल यात्री के पास ई-टिकट है और उसका नाम वेटिंग लिस्ट में शामिल है, तो उन्हें भी ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिल सकता है।
 
इसके साथ ही कोर्ट ने रेलवे को यह भी आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द एक ऐसी स्कीम लागू करे जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फर्जी नामों से टिकट बुक कराने वालें एजेंट्स पर रोक लगाई जा सके।
 
उल्लेखनीय है कि साल 2014 में दायर एक याचिका के जवाब में दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि काउंटर टिकट धारकों की तरह वेटिंग वाले ई-टिकट वालों का भी टिकट कैंसिल नहीं होना चाहिए। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी।
 
अभी तक के नियम के अनुसार वेटिंग ई-टिकट रखने वालों को ट्रेन मे चढ़ने की इजाज़त नहीं होती थी जबकि काउंटर टिकट रखने वाले लोगों पर रोक नहीं लगाई जाती थी। इसलिए अगर कोई कन्फर्म टिकट वाला व्यक्ति नहीं आता था तो वह सीट इन्हें दे दी जाती थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्की में नौका डूबी, 9 शरणार्थियों की मौत