Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा 'वाघ नख', इससे छत्रपति शिवाजी ने अफजल खान को मारा था

हमें फॉलो करें Shivaji Maharaj
, रविवार, 10 सितम्बर 2023 (10:56 IST)
Wagh Nakh of Chhatrapati Shivaji : केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी ने जिस ‘वाघ नख’ ने मुगल सेनापति अफजल खान को मौत के घाट उतारा था, उसे ब्रिटेन से देश वापस लाया जाएगा।
 
मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि हमारी बहुमूल्य कलाकृतियों की वापसी भारत के राजनयिक प्रयासों की एक बड़ी जीत है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब नयी दिल्ली में जी20 नेताओं का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
 
मंत्रालय ने कहा कि हमारी गौरवशाली विरासत लौट रही है। इतिहास बनते देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रसिद्ध ‘वाघ नख’ उस जगह पर अपनी विजयी वापसी के लिए तैयार है, जिससे वह वास्वत में संबंध रखता है।
 
मंत्रालय ने पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी साझा किया, जिस पर लिखा था, भारत ने अपनी ऐतिहासिक विरासत पुन: प्राप्त की। पोस्टर में बताया गया है कि इस ‘वाघ नख’ का इस्तेमाल अफजल खान को मारने के लिए किया गया था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

200 घंटों में 300 बैठकें, जानिए G20 समिट में कैसे बनी यूक्रेन पर आम सहमति?