Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सस्ता हुआ टमाटर, जानिए कहां है 80 रुपए किलो दाम

हमें फॉलो करें tomato
, रविवार, 16 जुलाई 2023 (12:40 IST)
Tomato News : केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में रविवार से टमाटर 80 रुपए किलोग्राम के भाव पर बेचने की घोषणा की है। टमाटर की ऊंची कीमतों से आम लोगों को राहत देने के लिए पहले सरकार इसकी बिक्री 90 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर कर रही थी।
 
सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये रियायती 90 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। शनिवार को कुछ अन्य शहरों में सरकार ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।
 
सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। सरकार ने देश में कई स्थानों पर 90 रुपए की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।
 
बयान में कहा गया है कि देश में 500 से अधिक स्थानों से मिली सूचनाओं के आधार पर सरकार ने स्थिति का आकलन किया है। अब सरकार ने रविवार 16 जुलाई से 80 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री करने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि सहकारी समितियों नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई केंद्रों पर सस्ते टमाटर बेचें जा रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू से निकला 6,600 श्रद्धालुओं का जत्था, 2.10 लाख ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन