Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर! शोपियां में सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ा आतंकी

हमें फॉलो करें बड़ी खबर! शोपियां में सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ा आतंकी
श्रीनगर , रविवार, 10 सितम्बर 2017 (08:38 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। हाल के महीनों में यह पहली घटना है जब किसी आतंकवादी ने मुठभेड़ के दौरान अपने हथियार डाले हैं।
 
पुलिस ने यहां बताया कि आतंकवादी की पहचान आदिल के रूप में की गई है, वह इस साल मई में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ था। उसने चारों ओर से घेर लिए जाने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।
 
जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे मारा नहीं जाएगा जिसके बाद वह एक मकान के मलबे से बाहर आया और पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी एके 47 राइफल रख दी।
 
उन्होंने बताया कि आदिल शोपियां के चिटीपोरा का रहने वाला है। उसे पूछताछ के लिए तुरंत वहां से दूर ले जाया गया। मुठभेड़ स्थल से एक और आतंकवादी का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान तारिक अहमद डार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि डार कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था।
 
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने पहले कहा था कि जिन लोगों ने हथियार उठाए हैं, वह आत्मसमर्पण कर सकते हैं और सरकार उनके मामलों पर विचार करेगी।
 
सुरक्षा बलों ने शोपियां में इमाम साहिब इलाके के बारबग में कल शाम घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। उन्हें वहां आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसी बीच आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस वजह से मुठभेड़ शुरू हुई। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: सभी चार सीटों पर यूनाइटेड लेफ्ट का कब्जा