Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी के रोड शो में चूड़ियां उछाली थीं, मुश्किल में शिक्षिका

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी के रोड शो में चूड़ियां उछाली थीं, मुश्किल में शिक्षिका
अहमदाबाद , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (14:07 IST)
अहमदाबाद। वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान चूड़ियां उछालने वाली शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि उसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से गैर हाजिर चल रही थीं। 
 
कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने ट्‍वीट कर बताया कि मोदी के रोड शो के दौरान चूड़ियां उछालने वाली चंद्रिका बेन को नौकरी से निकाला। उन्होंने ट्‍वीट के साथ एक वेबसाइट लोकभारत की लिंक भी साझा की है। चंद्रिका इस समाचार के मुताबिक चंद्रिका बेन शिक्षिका हैं और वह छोटा उदयपुर जिले के कोटाली गांव के स्कूल में पदस्थ थीं। 
 
webdunia
खबर के मुताबिक चन्द्रिका बेन आशा कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में शामिल हुई थीं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान चूड़ियां उछाली थीं। एक ओर चंद्रिका के निलंबन को चूड़ी फेंकने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं प्रशासन का कहना है कि चन्द्रिका को लम्बे समय से स्कूल से अनुपस्थित चल रही थीं, इसी के तहत उनके खिलाफ निलंब की कार्रवाई की गई है। 
 
 
webdunia
गोहिल के ट्‍वीट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। परवेज आलम खान नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि तानाशाह, नौकरशाह, हिटलर कुछ भी कहो कोई फर्क नही पड़ता भाजपा को...इनकी जवाबदेही सिर्फ अंबानी, अडानी के लिए ही बनती है। 
देवेश शर्मा ने लिखा कि बहुत ही सराहनीय कदम, जो अपने PM का सम्मान करना नही जानता वो देश का या किसी कंपनी का क्या ख़ाक होगा..!! वहीं अनुराग अग्रवाल ने लिखा जो आवाज उठाएगा धंधे से जाएगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी लियोन से दोगुनी रकम मांगी ईशा गुप्ता ने!