Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुनीता और आति‍शी केजरीवाल से मिलीं, कहा- दिल्लीवालों का ध्यान रखो

आतिशी ने कहा- जेल में रहकर भी केजरीवाल को दिल्लीवासियों की चिंता

हमें फॉलो करें Sunita Kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (15:57 IST)
Sunita Kejriwal met CM Arvind in Tihar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सोमवार को तिहाड़ जेल में उनसे मुलाकात की।
 
आम आदमी पार्टी (आप) के अनुसार, सुनीता केजरीवाल को सोमवार को अपने पति से मिलने की अनुमति दे दी गई। पार्टी ने दावा किया कि पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी।
क्या कहा केजरीवाल ने : जेल में केजरीवाल से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री से कुशलक्षेम पूछी गई तो उन्होंने इस बारे में बात करने के बजाय यह सवाल किया कि क्या स्कूली बच्चों को किताबें मिल रही हैं और क्या मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां पहुंच रही हैं?
 
आतिशी ने कहा कि जब मैंने उनसे उनका हालचाल पूछा तो उन्होंने कहा कि आप लोग मेरी चिंता मत करो, बस दिल्ली वालों की चिंता करो और उनका खयाल रखो।
नहीं होनी चाहिए पानी की किल्लत : उन्होंने मुझसे दिल्ली की जनता को मिलने वाली तमाम सुविधाओं का Status जाना और निर्देश दिए कि गर्मियों में किसी को भी पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की माताओं-बहनों से कहा है कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे और उन्हें 1000 रुपए की सम्मान राशि देंगे।
 
‘आप’ ने रविवार को कहा था कि जेल अधिकारियों ने सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी है। तिहाड़ के अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दरिंदे पति ने पत्‍नी की हत्‍या कर उसी की पॉलिसी से खरीदी Sex Doll और फिर...