Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अवंतिका एक्‍सप्रेस के AC कोच में अचानक होने लगी झमाझम बारिश, वीडियो देख हरकत में आया रेलवे विभाग

हमें फॉलो करें अवंतिका एक्‍सप्रेस के AC कोच में अचानक होने लगी झमाझम बारिश, वीडियो देख हरकत में आया रेलवे विभाग
, सोमवार, 26 जून 2023 (10:16 IST)
इंदौर। आमतौर पर बारिश खुले में होती है, लेकिन अगर ट्रेन के भीतर बैठे लोगों पर अचानक बारिश होने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे। मुंबई-इंदौर के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच में कुछ ऐसा ही हुआ। इस ट्रेन की छत से अचानक बारिश होने लगी। झरने की तरह पानी कोच में गिरने लगा। एक यात्री ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उसने बताया कि इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ये वीडियो देख रेलवे प्रशासन की नींद उड़ गई। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दिए। लोगों का कहना है कि रेलवे की इस लापरवाही से अगर ट्रेन में करंट फैल जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हालांकि वीडियो 25 जून का बताया जा रहा है।

दरअसल, 25 जून को कुछ यात्री अवंतिका एक्सप्रेस से मुंबई से इंदौर जा रहे थे। वे सेकंड एसी कोच में थे। गाड़ी रवाना होने के कुछ ही देर बाद कोच के एसी वेंट से पानी गिरने लगा। कुछ ही देर में पानी इतनी तेज गति से गिरने लगा, जैसे झरना बह रहा हो। जब तक यात्री कुछ समझ पाते उससे पहले ही वे और उनका सामान भीग चुका था।

इस बीच एक यात्री ने कोच में पानी टपकने का वीडियो बनाकर ट्वीट कर दिया। ये वीडियो देखने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और यात्रियों की सुध ली। जब तक रेलवे कुछ करता तब तक यात्री जैसे-तैसे सीट के नीचे बैठकर सफर करते रहे। क्योंकि, उनके पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं था। ट्रेन रतलाम मंडल की होने से इंदौर में आने के बाद उस कोच को अलग किया गया। उसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। बता दें, रतलाम मंडल के इंदौर डिपो में ही अवंतिका एक्सप्रेस के रैक का रखरखाव होता है। ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर जिम्मेदारी भी डिपो से ही तय होगी।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस की सीरिया पर एयर स्ट्राइक, 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत