Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसएससी पेपर लीक मामले में राजनाथ ने कहा, सीबीआई जांच का इंतजार करें

हमें फॉलो करें एसएससी पेपर लीक मामले में राजनाथ ने कहा, सीबीआई जांच का इंतजार करें
, सोमवार, 5 मार्च 2018 (13:13 IST)
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथसिंह ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में परीक्षार्थियों के साथ पूरा न्याय होने का सोमवार को आश्वासन दिया और उनसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच के परिणाम का इंतजार करने का अनुरोध किया।
 
सिंह ने संसद परिसर में कहा कि छात्रों की मांग पूरी हो गई है। सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं। विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अपने घर वापस जाना चाहिए और सीबीआई जांच के परिणाम का इंतजार करना चाहिए। 
 
इससे पहले आज सुबह भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सिंह से मिला और उन्हें मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में उदित राज, प्रवेश वर्मा और निशिकांत दूबे शामिल थे।
 
तिवारी ने बताया कि 17 से 22 फरवरी के बीच हुई सभी परीक्षाओं की जांच की जाएगी। सरकार भ्रष्टाचार बिलकुल सहन नहीं करने की नीति के साथ काम कर रही है और इतनी जल्दी सीबीआई जांच के आदेश देना उसकी पुष्टि करता है।
 
परीक्षार्थियों की मांग है कि एसएससी परीक्षा से जुड़ी पूरी प्रक्रिया की जांच की जानी चाहिए। गौरतलब है कि परीक्षा के दौरान पेपर का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में लीक हो गया है। एसएससी ने सभी सेंटरों पर ऑनलाइन परीक्षा करवाई थी। परीक्षा में किसी को भी पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं थी। दूसरी ओर एसएससी ने तकनीकी कारणों से परीक्षा रद्द होना बताया था। (वेबदुनिया/एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने छात्रों को दिया परीक्षा में सफल होने का मंत्र