Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोगी उत्सव से उठा धुआं, चेन्नई में नहीं उड़ सके विमान...

हमें फॉलो करें भोगी उत्सव से उठा धुआं, चेन्नई में नहीं उड़ सके विमान...
चेन्नई , शनिवार, 13 जनवरी 2018 (12:38 IST)
चेन्नई। भोगी उत्सव के जश्न के कारण आसमान में धुएं की मोटी चादर चढ़ने के बाद चेन्नई में आज विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि तड़के चार से आठ बजे के बीच चेन्नई में विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई। 
 
webdunia
अभी तक यहां आने वाले 18 विमानों का मार्ग बेंगलूरू और हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया है। ये विमान कुवैत, शारजाह और दिल्ली जैसे विभिन्न स्थानों से पहुंचे थे। इस दौरान हवाईअड्डे से किसी भी विमान ने उड़ान नहीं भरी। विमानों की आवाजाही में विलंब की वजह से सैकड़ों यात्री हवाईअड्डे पर इंतजार करते हुए दिखे।
 
फसल की कटाई के उपलक्ष्य में तमिलनाडु में कल मनाए जाने वाले उत्सव पोंगल के मद्देनजर भोगी मनाया जाता है जिसमें लोग अपने पुराने वस्त्रों को जलाते हैं।
 
webdunia
इस बीच धुएं के कारण दुपहिया वाहन चालकों ने हेडलाइट जलाकर यात्रा की। सरकार ने इस दिन बगैर धुआं किए जश्न मनाने के मकसद से भोगी के मद्देनजर नियमित तौर पर कई जागरूकता अभियान चलाए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जासूसी एजेंटों की सनसनीखेज कारगुजारियां