Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

थरूर ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- सफेद घोड़े पर हाथ में तलवार लेकर बैठा हीरो

हमें फॉलो करें थरूर ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- सफेद घोड़े पर हाथ में तलवार लेकर बैठा हीरो
कोलकाता , रविवार, 4 नवंबर 2018 (08:15 IST)
कोलकाता। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें एक सफेद घोड़े पर हाथ में तलवार लेकर बैठा हीरो करार दिया।
 
गत रविवार को थरूर ने बेंगलुरु साहित्य महोत्सव में दावा किया था कि एक आरएसएस नेता ने मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी। थरूर के इस बयान पर विवाद हो गया था।
 
मोदी पर की गई थरूर की कथित बिच्छू वाली टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया गया।
 
थरूर ने एक बार फिर मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें एक सफेद घोड़े पर हाथ में तलवार लेकर बैठा हीरो करार दिया जो कहता है कि ‘‘मैं सारे जवाब जानता हूं।
 
कांग्रेस सांसद ने एक औद्योगिक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मोदी एक व्यक्ति की सरकार हैं और हर कोई उनके इशारे पर नाच रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में अभी इतिहास का सबसे केंद्रीकृत प्रधानमंत्री कार्यालय है। हर फैसला पीएमओ करता है। हर फाइल मंजूरी के लिए पीएमओ भेजी जाती है।
 
अगले लोकसभा चुनावों के मुद्दे पर थरूर ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों के बीच चुनाव से पहले और चुनाव के बाद गठबंधन होंगे, लेकिन हो सकता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं हों।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव अहम है, जिसमें भाजपा को दूसरा कार्यकाल नहीं मिलने वाला।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला सामूहिक रूप से होगा और हो सकता है कि वह (राहुल गांधी) नहीं हों।
 
थरूर ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि मूर्तियां स्थापित करना और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाना केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने की चाल है।
 
उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे ध्यान भटकाने वाले हैं। मैं भारत के लोगों से अपील करूंगा कि वे ध्यान भटकाने वाले मुद्दों से दूर रहें और भारतीयों की जिंदगी और वास्तविकताओं पर ध्यान दें। वास्तविकता यह है कि भारतीय आम आदमी पिछले साढ़े चार साल से परेशान है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल ने तोड़ा वादा, इन पैराशूट उम्मीदवारों को मिला टिकट