Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन

हमें फॉलो करें वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन
, गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (09:10 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। कुलदीप नैयर बीते तीन दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। काफी समय से उनकी सेहत खराब थी। बुधवार की रात करीब साढ़े बारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।


कुलदीप भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर कई वर्षों तक कार्य करने के बाद यूएनआई, पीआईबी, ‘द स्टैट्समैन', 'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे थे। नैयर कई किताबें लिख चुके हैं। वे पच्चीस वर्षों तक 'द टाइम्स' लंदन के संवाददाता भी रहे। पत्रकारिता की दुनिया में 'कुलदीप नैयर पत्रकारिता अवॉर्ड' भी दिया जाता है।

23 नवम्बर, 2015 को वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक कुलदीप नैयर को पत्रकारिता में आजीवन उपलब्धि के लिए 'रामनाथ गोयनका स्मृ़ति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। कुलदीप नैयर 1997 में राज्यसभा के सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल को बाढ़ से मिली राहत, शुरू हो गया राजनीतिक घमासान