Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय सिंह का बड़ा आरोप, जेल में केजरीवाल को टॉर्चर किया जा रहा है

जंगले से कराई 2 मुख्‍यमंत्रियों की मुलाकात

हमें फॉलो करें kejriwal in jail

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (15:22 IST)
arvind kejriwal in tihar jail : आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को तिहाड़ जेल प्रशासन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में टॉर्चर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इशारे पर प्रताड़ना की कार्रवाई की जा रही है। जेल में आप नेता के न्यूनतम अधिकारों को खुलेआम छीना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के मां-बाप दोनों बीमार हैं, उनका हाल चाल बताने के लिए उनकी पत्नी को आमने-सामने मुलाकात भी नहीं करने दी जा रही। इसी तिहाड़ जेल में सैकड़ों मुलाकातें ऑफिस में बैठा कर करवाई गई हैं। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपमानित करने के लिए जंगले से मुलाकात करवाई जा रही है।
 
आप नेता ने सवाल किया कि जेल का प्रशासन और प्रधानमंत्री, एक नाम बताएं कि किसी मुख्यमंत्री की मुलाकात दूसरे मुख्यमंत्री से आपने जंगले से कराई हो। मैं दिल्ली का सांसद हूं और मुझे दिल्ली के CM से जेल में मिलने की इजाजत नहीं है। ये क्या तमाशा बना रखा है आपने?
 
संजय सिंह ने सवाल किया कि इतना तो बताइए कि तिहाड़ जेल में कब आपने किसी CM की ऐसी मुलाकात करवाई थी? भगवंत मान से पहले पंजाब के CM बादल साहब भी जेल में किसी से मिलने आए थे, उनकी मुलाकात कैसे करवाई थी? ये भी तो बताइए।
 
उन्होंने कहा कि इसी जेल में सुब्रत रॉय सहारा की मुलाकात इंटरनेट, फोन और ऑफिस की सुविधाओं के साथ होती थी। इसी तिहाड़ जेल में चंद्रा ब्रदर्स की बकायदा मीटिंग होती थी, जिससे चाहे मिल सकते थे, अपने कागजात साइन कर सकते थे। अरविंद केजरीवाल से इतना डर क्यों लगता है आपको?

आप नेता गोपाल राय ने कहा कि संसद, विधानसभाएं,चुनाव आयोग सब आपको अपनी मुठ्ठी में चाहिए। ये तानाशाही नहीं तो क्या है? ये लोकतंत्र और संविधान पर हमला नहीं है तो फिर क्या है? और कैसे हमला करना चाहते हैं आप?

उन्होंने कहा कि आपकी दिल्ली पुलिस भाजपा को जहां चाहे, जितनी संख्या में चाहे एकत्रित होने देती है। लेकिन AAP Protest करने आती है तो 2 आदमी इकठ्ठे नहीं हो सकते, धारा 144 लागू हो जाती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोएडा प्राधिकरण की 236.80 करोड़ रुपए की भूमि अतिक्रमण मुक्त