Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, काबुल में भारतीय दूतावास में रॉकेट गिरा

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, काबुल में भारतीय दूतावास में रॉकेट गिरा
नई दिल्ली , मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (07:39 IST)
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में सोमवार रात एक रॉकेट गिरा जिससे आईटीबीपी की बैरकों को नुकसान पहुंचा लेकिन मिशन के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि चांसरी कम्पाउंड में रॉकेट आकर गिरा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि रॉकेट ने तीन मंजिला आईटीबीपी की बैरकों की छत को नुकसान पहुंचाया। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। सभी भारतीय और दूतावास कर्मी सुरक्षित हैं।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि घटना में कोई आग नहीं लगी। उन्होंने ट्वीट किया कि काबुल में हमारे दूतावास के परिसर में कुछ समय पहले एक रॉकेट आकर गिरा जिससे दूतावास परिसर के पीछे वाले हिस्से में एक ढांचे को थोड़ा नुकसान हुआ। दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं।
 
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या हमले में भारतीय दूतावास को ही निशाना बनाया गया था जो कि अफगानिस्तान की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में स्थित है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगवा पासपोर्ट पर बवाल, क्या बोली कांग्रेस...