Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आरबीआई का बड़ा फैसला, बाजार में बढ़ाएगा पूंजी, 50000 करोड़ रुपए की डालेगा नकदी

हमें फॉलो करें आरबीआई का बड़ा फैसला, बाजार में बढ़ाएगा पूंजी, 50000 करोड़ रुपए की डालेगा नकदी
, बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (13:37 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने नकदी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद दिसंबर महीने में बाजार में डाली जाने वाली पूंजी बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले रिजर्व बैंक दिसंबर में बाजार में 40 हजार करोड़ रुपए डालने वाला था, लेकिन अब वह 50000 करोड़ रुपए डालेगा।


केंद्रीय बैंक ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केंद्रीय बैंक ने इससे पहले दिसंबर महीने में खुले बाजार की कार्यवाही (ओएमओ) के जरिए सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के माध्यम से 40,000 करोड़ रुपए की नकदी डाले जाने की घोषणा की थी। आरबीआई पहले ही दो ओएमओ के जरिए 20000 करोड़ रुपए की नकदी डाल चुका है।

केंद्रीय बैंक के अनुसार नकदी की स्थिति की समीक्षा के बाद दिसंबर में होने वाले शेष दो ओएमओ में 150-150 अरब रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद का निर्णय किया गया है। कुल मिलाकर दिसंबर महीने में 500 अरब रुपए की नकदी डाली जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फूड डिलेवरी बॉय ने बचाई 10 लोगों की जान, बिना सोचे घुस गया धधकती लपटों में...