Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दलितों के विरोध पर राहुल बोले- मैं उनको सलाम करता हूं...

हमें फॉलो करें दलितों के विरोध पर राहुल बोले- मैं उनको सलाम करता हूं...
, सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (17:04 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा तथा आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए सोमवार को कहा दलित समाज का दमन करके उसे सबसे निचले पायदान पर रखना उनके डीएनए का हिस्सा है।


गांधी ने ट्वीट किया कि दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना आएसएस तथा भाजपा के डीएनए में है। इस सोच को जो भी चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने एसएसी/एसटी कानून पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। उन्होंन कहा कि हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं।

संशोधन लाए सरकार : कांग्रेस ने अजा/जजा अत्याचार निवारण अधिनियम में तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान हटाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में आयोजित 'भारत बंद' के दौरान जानमाल के नुकसान के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस कानून में संशोधन के लिए तत्काल विधेयक लाने की मांग की।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद तथा लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां पार्टी मुख्यालय में आरोप लगाया कि मोदी सरकार को दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के हित में कोई रुचि नहीं है। सरकार की इसी अरुचि का परिणाम है कि उच्चतम न्यायालय में एससी/एसटी अत्याचार विरोधी कानून को कमजोर कर इस वर्ग के हितों को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि संसद के बजट सत्र के अभी चार दिन बचे हैं और सरकार को इस कानून में संशोधन लाना चाहिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल ने जेटली से भी मांगी माफी