Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल की मोदी को झप्पी के बाद ट्विटर पर आई चुटकुलों की बाढ़

हमें फॉलो करें राहुल की मोदी को झप्पी के बाद ट्विटर पर आई चुटकुलों की बाढ़
, शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (22:36 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान भाषण देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अचानक प्रधानमंत्री को गले लगाकर एकबारगी सभी को चकित कर दिया लेकिन इसके बाद ट्विटर पर चुटकुलों की बाढ़-सी आ गई और पप्पू की झप्पी 'कि भूकंप आ गया' और 'हगप्लोमेसी' जैसे हैशटैग चलने लगे।
 
 
कई लोगों ने एक बॉलीवुड फिल्म 'मुन्नाभाई' के किरदार को याद किया, जो अपने विरोधियों को गले लगाकर जीत लेता था। यह किरदार साबित करता था कि गांधीवादी मूल्यों की आज भी प्रासंगिकता है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष के सदन में मोदी की ओर जाने और उन्हें गले लगाने का दृश्य टेलीविजन चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार दिखाया जाने लगा तो लोगों के जेहन में आया कि किस तरह प्रधानमंत्री खुद नेताओं के गले लगते हैं।
 
तुषार नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि संसद में जादू की झप्पी बापू को भी पसंद आती। यह गाली-गलौज की आम हो चुकी राजनीति में एक अच्छा बदलाव है। एक दूसरे व्यक्ति ने ट्वीट किया कि नरेन्द्र मोदी को उनके गले लगाने की आदत का राहुल गांधी से जवाब मिला।
 
एक दूसरे यूजर अंकुर सिंह ने ट्वीट किया कि यह गले लगाना और भी अजीब था। यह 'हगप्लोमेसी' है। सितांशु शुक्ला नाम के एक दूसरे यूजर ने लिखा 'पप्पू बने मुन्ना भाई।' हिन्दी फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने ट्वीट किया कि आज का दिन आधिकारिक झप्पी दिवस है।
 
के. चन्द्रकुमार नाम के एक व्यक्ति ने लिखा कि राहुल गांधी ने गले लगाने की आदत के लिए मशहूर मोदीजी को सबक सिखाया। भूकंप आ गया। इस घटनाक्रम से मोदी के चकित होने के बहाने एक यूजर ने सहमति का मुद्दा उठाया और इसे अब तक का सबसे जोर-जबरदस्ती से गले लगाना बताया। प्रियंका बंसल नाम की एक यूजर ने लिखा कि 'संभवत: अब तक का सबसे जोर-जबरदस्ती से गले लगाया जाना। सहमति का क्या श्रीमान गांधी।' 
राहुल के इस कदम से मोदी भी चकित रह गए और गले लगने के लिए खड़े नहीं हो पाए, लेकिन तुरंत खुद को संभालते हुए उन्होंने राहुल गांधी को बुलाया और हाथ मिलाने के साथ-साथ उनकी पीठ थपथपाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ कहा भी, लेकिन इसे सुना नहीं जा सका। राहुल बाद में आंख मारते भी दिखे जिसके बाद उनके इस अंदाज और कुछ समय पहले एक फिल्मी गाने के वीडियो में आंख मारने के अपने अंदाज से इंटरनेट सनसनी बनीं मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के बीच तुलना करने वाली एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई।
 
विपिन विजयन नाम के एक व्यक्ति ने लिखा कि गले लगने के बाद राहुल गांधी का प्रिया वारियर जैसा अंदाज। एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि प्रिया वारियर दूर हट जाइए, आपको राहुल गांधी से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली है। संसद में मोदी को गले लगाकर अपनी सीट पर वापस आने के बाद राहुल ने कहा कि हिन्दू होने का यही अर्थ है।
 
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे सिखाया है कि कांग्रेसी होने का अर्थ क्या है, असली भारतीय होने का अर्थ क्या है और एक असली हिन्दू होने का अर्थ क्या है? इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे विरोधी मुझसे नफरत कर सकते हैं, मुझे 'पप्पू' कह सकते हैं, लेकिन मुझे इसका गुस्सा नहीं है और न ही प्रधानमंत्री और भाजपा से घृणा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा के इतिहास में 27वां, 15 वर्षों में पहला