Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी ने कहा, मैं भाजपा के साथ हूं...

हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने कहा, मैं भाजपा के साथ हूं...
, शनिवार, 25 अगस्त 2018 (12:09 IST)
लंदन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर भाजपा संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराना चाहेगी तो कांग्रेस खुशी-खुशी उनका साथ देगी। लंदन स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स में एक परिचर्चा में 48 वर्षीय राहुल ने कहा कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजा है।


राहुल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को संदेश भेजा है, जिस दिन वह महिला आरक्षण विधेयक पारित कराना चाहते हैं, पूरी कांग्रेस पार्टी भाजपा के साथ खुशी से सहयोग करेगी। राज्यसभा ने मार्च 2010 में महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया था, लेकिन लोकसभा में यह अटक गया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर यह भी कहा कि पिछले कुछ दशकों में संसद में बहस का स्तर गिर गया है। उन्होंने कहा कि इसी संसद में 50 और 60 के दशक में चर्चा का स्तर ऊंचा था, लेकिन आज बहस का स्तर आप देखेंगे तो गुणवत्ता कम हो गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सांसदों को कानून बनाने का अधिकार नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अल्पसंख्यकों ने प्रगति की है। उन्होंने कहा कि अगर आप पिछले 70 साल में भारत के इतिहास को देखेंगे तो आप समझेंगे कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक आगे बढ़ने में सफल रहे हैं। राहुल ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कारोबारी का पक्ष लेने का आरोप लगाया, जिसके पास विमान उत्पादन में कोई अनुभव नहीं था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन के एक होटल में आग लगने से 18 लोगों की मौत