Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी ने साधा मोदी पर निशाना, चोकसी ने 13 हजार करोड़ लूटे और सरकार ने उसे क्लीन चिट दी

हमें फॉलो करें राहुल गांधी ने साधा मोदी पर निशाना, चोकसी ने 13 हजार करोड़ लूटे और सरकार ने उसे क्लीन चिट दी
, शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (22:28 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के एंटीगुआ की नागरिकता हासिल करने को लेकर शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रुपए की लूट करने वाले मेहुल चोकसी को इस सरकार ने क्लीन चिट दी ताकि वह एंटीगुआ का नागरिक बन सके।
 
 
गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि आज की बड़ी खबर : भारत ने श्रीमान 56 के सूटबूट वाले मित्र मेहुल भाई चोकसी को 2017 में क्लीनचिट दी जिससे उसने एंटीगुआ की नागरिकता हासिल कर ली।
 
उन्होंने कहा कि इस भाई ने पीएनबी के 13,000 करोड़ लूटे और फिर भारत से फरार हो गया। इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर कहा कि एंटीगुआ की सिटीजनशिप इन्वेस्टमेंट यूनिट ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी जिसमें कहा गया है कि मई 2017 में भारतीय विदेश मंत्रालय ने मेहुल चोकसी को नागरिकता देने के लिए क्लीन चिट प्रमाणपत्र जारी किया था।
 
सुरजेवाला ने एक एंटीगुआ की सिटीजनशिप इन्वेस्टमेंट यूनिट की प्रेस विज्ञप्ति की एक प्रति जारी करते हुए यह दावा किया कि क्लीन चिट प्रमाणपत्र में स्पष्ट किया गया था कि चोकसी को लेकर कोई प्रतिकूल सूचना नहीं है।
 
उन्होंने सवाल किया कि अप्रैल 2018 में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चोकसी को नागरिकता दिए जाने का मुद्दा क्यों नहीं उठाया, जबकि उसे इस साल 4 जनवरी को नागरिकता प्रदान कर दी गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली मेट्रो का नया सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर शुरू हुआ