Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तिहाड़ में केजरीवाल से मिलने के बाद रोने लगे भगवंत मान, आखिर किस बात को लेकर छलका दर्द

आधे घंटे की मुलाकात, शीशे की दीवार

हमें फॉलो करें तिहाड़ में केजरीवाल से मिलने के बाद रोने लगे भगवंत मान, आखिर किस बात को लेकर छलका दर्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (19:48 IST)
टेलीफोन से हुई बाद 
मान बोले- आतंकवादियों जैसा व्यवहार
बोले- केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता
 
Punjab CM Bhagwant Mann Meets Jailed Delhi CM Arvind Kejriwal : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए मान रो पड़े। मान ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। मान ने कहा कि वह केजरीवाल से आधे घंटे के लिए मिले लेकिन उनके बीच एक कांच की दीवार थी, और दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के जरिए बातचीत हुई।
 
आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि दिल्ली में उसकी सरकार ‘उचित प्रारूप’’ के तहत जेल से काम करना शुरू करेगी और मुख्यमंत्री केजरीवाल अगले सप्ताह से दो मंत्रियों से मिलने की योजना बना रहे हैं।
क्या बोले केजरीवाल : पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों के प्रचार के वास्ते विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कहा है।
 
मान के साथ मुलाकात के दौरान मौजूद आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अगले सप्ताह से जेल में दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि जो भी कानूनी प्रक्रिया (ऐसा करने के लिए) आवश्यक होगी, हम उसे पूरा करेंगे। अगले हफ्ते से जब मंत्री केजरीवाल से मिलेंगे तो सरकार उचित प्रारूप में जेल से काम करना शुरू कर देगी।
 
आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। हालांकि, आम आदमी पार्टी और उसके मंत्रियों ने कहा है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाते रहेंगे।
 
मान ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि ‘मैं उन्हें देखकर भावुक हो गया। उनके साथ एक खूंखार अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उनकी गलती क्या है? क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, अस्पताल बनाए? आप उनके साथ ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे आपने किसी बड़े आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया हो।’’
 
उन्होंने कहा कि जब (कांग्रेस नेता) पी. चिदंबरम जेल में थे, तो सोनिया गांधी उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करती थीं, लेकिन आज हमारे बीच एक कांच की दीवार थी। मोदीजी क्या चाहते हैं? यह उन्हें महंगा पड़ेगा। केजरीवाल के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जो कट्टर ईमानदार हैं।’’
 
मान ने दावा किया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने पर आम आदमी पार्टी एक मजबूत राजनीतिक ताकत बनकर उभरेगी।
 
आप नेता ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता है और वे लगातार पूछ रहे हैं कि उन्हें सब्सिडी मिल रही है या नहीं।
पाठक ने कहा कि जेल के अंदर रहते हुए भी उन्हें दिल्ली के लोगों की चिंता है। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते से वह मुद्दों पर चर्चा के लिए दो मंत्रियों को बुलाएंगे। उन्होंने पार्टी विधायकों से भी लोगों के बीच जाने को कहा है।’’
 
तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात ‘मुलाकात जंगले’ के माध्यम से हुई और उनके बीच कांच की एक दीवार लगी थी।
 
यह देखते हुए कि मान को जेड प्लस सुरक्षा मिली है, तिहाड़ जेल के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात करके सुरक्षा पहले से ही बढ़ा दी गई थी।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। उनकी वर्तमान न्यायिक हिरासत सोमवार को समाप्त हो रही है।
 
ईडी ने केजरीवाल पर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने, नीति का मसौदा तैयार करने और लागू करने, बिचौलियों को लाभ पहुंचाने और अंततः अपराध से उत्पन्न आय के कुछ हिस्से का उपयोग करने का आरोप लगाया है। इनपुट भाषा


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gold-Silver Price : सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी 500 रुपए उछली