Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

The Kerala Story: झूठी फिल्म को बढ़ावा दे रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : ओवैसी

हमें फॉलो करें Asaduddin Owaisi on Kerala Story
, सोमवार, 8 मई 2023 (19:53 IST)
Asaduddin Owaisi on Kerala Story: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने फिल्म केरला स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री एक अभिनेता के साथ फिल्म के प्रमोटर भी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जो 130 करोड़ जनता का प्रधानमंत्री है, वो एक झूठी फिल्म को बढ़ावा दे रहा है।
 
ओवैसी ने कहा कि एक देश का प्रधानमंत्री अंबेडकर के बनाए संविधान के आधार पर वोट मांगता है और एक झूठी पिक्चर को प्रमोद करता है। मैं फिल्म बनाने वालों से भी पूछता चाहता हूं कि ये फिक्शन या फैक्ट है। तुम कब तक मुसलमानों को बदनाम करके और झूठ बोलकर अपने पेट पालोगे। 
 
ओवैसी ने फिल्म बनाने पर निशाना साधते हुए कहा कि क्यों झूठ फैसला रहे हैं। पेट पालने के तरीके और भी तो हो सकते हैं। तुम बुरके दिखाते हो। पहले 32 हजार लड़कियों के आईएसआईएस से जुड़ने की बात कही गई, फिर 3 पर आ गए। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न कंट्री से सबसे ज्यादा लोग आईएस से जुड़े थे। इस तरह की फिल्मों से आईएस वाले ही खुश हो रहे होंगे।
 
ओवैसी की टिप्पणी पर गोविंद शर्मा ने ट्‍वीट करते हुए लिखा- अपनी कौम की सच्चाई कब तक छुपाओगे। इतिहास और वर्तमान गवाह है पूरी दुनिया में 300 से ज्यादा जिहादी संगठन ऐसा करते हुए आ रहे हैं। एक अन्य ट्‍विटर हैंडल पर सवाल उठाते हुए लिखा गया- मूवी तो आईएसआईएस पर है, ओवैसी आईएस के प्रवक्ता कब से बन गए?
 
अभिषेक गोदियां ने लिखा- इस फिल्म में कही भी यह नही लिखा हुआ है या दिखाया गया है की दोषी मुसलमान हैं। दोषी हर वो व्यक्ति है जिसने ये सब किया है, जो सत्य तथ्य हैं वो दिखाए गए हैं। आप मुसलमान मुसलमान कहकर लोगों को भड़काते हैं। देश के सभी मुस्लिम एक जैसे नहीं हैं। गलत है, वो गलत है और दोषी का कोई धर्म नहीं होता।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में The Kerala Story पर लगाया बैन, BJP जाएगी हाईकोर्ट