Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैश्विक मुद्दों पर मोदी बोले, अनुसंधान तंत्र विकसित करें भारत और डेनमार्क...

हमें फॉलो करें वैश्विक मुद्दों पर मोदी बोले, अनुसंधान तंत्र विकसित करें भारत और डेनमार्क...
, शनिवार, 19 जनवरी 2019 (10:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारत और डेनमार्क से खाद्य सुरक्षा, जल प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन तथा सतत् विकास जैसे वैश्विक मुद्दों का हल निकालने के लिए अनुसंधान तंत्र विकसित करने को कहा।


मोदी ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोके रासमुसेन से गांधीनगर में द्विपक्षीय मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है क्योंकि डेनमार्क के पास स्किल और भारत के पास स्केल है और पूरे विश्व में नई तकनीकों की आवश्यकता है।

डेनमार्क के प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2019 में हिस्सा लेने के लिए 18 और 19 जुलाई को भारत की यात्रा पर हैं। डेनमार्क इसमें सहयोगी देश की भूमिका निभा रहा है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रासमुसेन के साथ डेनमार्क की प्रमुख कंपनियों के सीईओ सहित व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।

बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के अनेक क्षेत्रों पर चर्चा की तथा आपसी हितों के बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता के मंच से मोदी के खिलाफ हुंकार, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए विपक्षी दलों का जमावड़ा...