Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को मिला सरकार की इस योजना का लाभ...

हमें फॉलो करें 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को मिला सरकार की इस योजना का लाभ...
, शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (10:13 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को कहा कि नियोक्ताओं को प्रोत्साहन देकर नए रोजगार पैदा करने की प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई) से लाभान्वित होने वाले कर्मचारियों की संख्या 1 करोड़ के पार निकल चुकी है।


इस योजना के तहत सरकार 1 अप्रैल 2016 को अथवा उसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ​​में पंजीकृत होने वाले 15,000 रुपए मासिक तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए नियोक्ता की तरफ से दिए जाने वाले 12 प्रतिशत (ईपीएफ और कर्मचारी पेंशन योजना दोनों का) राशि का 3 साल तक भुगतान करती है।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीएमआरपीवाई, रोजगार सृजन के लिए केंद्र सरकार की प्रमुख योजना है, जिसमें लाभार्थियों का आंकड़ा 14 जनवरी, 2019 तक 1 करोड़ के स्तर को भी लांघ गया है। पीएमआरपीवाई की घोषणा 7 अगस्त 2016 को की गई थी और इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के माध्यम से श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है।

बयान के अनुसार कि वर्ष 2016-17, वर्ष 2017-18 और वर्ष 2018-19 (15 जनवरी, 2019 तक) क्रमश: 33,031, 30,27,612 और 69,49,436 लाभार्थियों को पीएएमआरपीवाई के तहत ईपीएफओ ​​के साथ नामांकित किया गया है।

बयान में कहा गया है कि योजना के कार्यान्वयन के दौरान लाभान्वित होने वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 1.24 लाख है। इसने कहा कि यह पूरी प्रणाली ऑनलाइन है और 'आधार' आधारित है और योजना के कार्यान्वयन में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BSF में खराब खाने का वीडियो वायरल करने वाले जवान तेज बहादुर के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत