Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुंछ हमला : 12 दिन, सैंकड़ों सैनिक, खोजी कुत्ते, लड़ाकू हेलिकाप्टर और नतीजा शून्य

इस हमले में 5 सैनिक हुए थे शहीद

हमें फॉलो करें पुंछ हमला : 12 दिन, सैंकड़ों सैनिक, खोजी कुत्ते, लड़ाकू हेलिकाप्टर और नतीजा शून्य
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 2 मई 2023 (09:41 IST)
Poonch terrorist attack : पुंछ आतंकी हमले को आज पूरे 12 दिन हो गए। सैंकड़ों सैनिक, कई खोजी कुत्ते, लड़ाकू हेलिकाप्टर और दर्जनों ड्रोन उन दर्जनभर आतंकियों की थाह भी नहीं पा सके हैं जिन्होंने अपने किस्म के पहले आतंकी हमले में 5 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में फिलहाल कुछ कथित ओवरग्राउंड वर्करों की गिरफ्तारियों को ही सफलता के तौर पर पेश किया जा रहा है।
 
वैसे यह पहला अवसर नहीं था कि इस इलाके में आतंकी सैंकड़ों जवानों को छका रहे थे और उनके संयम का इम्तिहान ले रहे थे बल्कि वर्ष 2021 के अक्टूबर महीने में भी ऐसा कर चुके हैं जब सैंकड़ों सैनिकों ने करीब महीना भर चलने वाले ऐसे ही एक बड़े तलाशी अभियान की अंततः समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा था कि वे उन आतंकियों के शवों को नहीं पा सके हैं जिनके प्रति उन्होंने दावा किया था।
 
अगर अधिकारियों पर विश्वास करें तो यह आतंकियों का वही दल है जिसने एक बार फिर सैनिकों के संयम की परीक्षा ली है। ताजा हमले के उपरांत पुलिस ने सेना के साथ मिलकर इस मामले में दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने तो यहां तक दावा किया है कि वह आतंकियों के शरणदाता नासिर अहमद और उसको इसके लिए तैयार करने वाले मौलवी मंजूर को जम्मू से पकड़ने में कामयाब रही है। पर इसके बावजूद पुलिस और सेना आतंकियों तक नहीं पहुंच पाई है।
 
सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस सर्च आपरेशन का भी वही हाल होगा जो अक्टूबर 2021 में चलाए गए सर्च अभियान का हुआ था। तब भी आतंकी 9 सैनिकों की जान लेने मे कामयाब हुए थे और सेना व पुलिस किसी भी आतंकी को न ही पकड़ पाई थी और न ही मार सकी थी।
 
यह सच है कि राजौरी व पुंछ के एलओसी से सटे इन जुड़वा जिलों में 21 अप्रैल को हुआ यह हमला कोई पहला आतंकी हमला नहीं था। पांच अगस्त 2019 को धारा 370 हटाए जाने के बाद आतंकियों ने कश्मीर से इन जुड़वा जिलों की ओर रूख करते हुए पहले सुरनकोट के चमरेर इलाके में 11 अक्टूबर 2020 को पांच सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था।

इस हमले के 5 दिनों के बाद इसी आतंकी गुट ने पुंछ के भट्टा धुड़ियां इलाके में सैनिकों पर एक और घात लगा कर हमला किया तो 4 सैनिक शहीद हो गए। दोनों हमलों में शहीद होने वालों में 2 सैनिक अधिकारी भी शामिल थे।
 
करीब 10 महीनों की शांति के उपरांत आतंकियों ने फिर से राजौरी के दरहाल में सैनिकों पर हमला बोला तो 5 जवान शहीद हो गए। हालांकि सेना अभी तक इन हमलों में शामिल आतंकियों को न ही पकड़ पाई है और न मार गिराया जा सका है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यह एक ही गुट का काम था। जिसने फिर से इस साल के पहले महीने की पहली तारीख को ढांगरी में 7 हिन्दुओं को मौत के घाट उतार दिया था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तिहाड़ जेल में गैगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या