Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहला डिफॉल्टर बैंक घोषित हो सकता है पीएनबी

हमें फॉलो करें पहला डिफॉल्टर बैंक घोषित हो सकता है पीएनबी
, मंगलवार, 27 मार्च 2018 (08:28 IST)
13 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार पंजाब नेशनल बैंक देश का पहला डिफॉल्टर बैंक घोषित हो सकता है। इस शर्मनाक स्थिति से बचने के लिए उसे हर हाल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 31 मार्च तक 1000 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। 
 
पीएनबी द्वारा जारी किए लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के आधार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने करीब 1000 करोड़ रुपए का लोन दिया था। अगर पीएनबी इस पैसे को 31 मार्च तक वापस नहीं कर पाता है तो फिर मजबूरन यूबीआई को इसे डिफॉल्टर घोषित करना पड़ेगा और पूरी रकम को एनपीए के तौर पर अकाउंट बुक्स में दिखाना होगा। बैंक को इस मामले में सरकार और रिजर्व बैंक से मदद की दरकार हैं। 
 
हालांकि बैंक के डिफॉल्‍ट करने का असर उसके ग्राहकों पर नहीं होगा। वह तय नियमों और प्रावधानों के दायरे में जैसे चाहें, जब चाहें और जितना चाहें, पैसे निकाल या जमा कर सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामनवमी जुलूस: प.बंगाल में फिर हिंसा, पुलिस अधिकारी ने गंवाया हाथ