Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी से कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो की मुलाकात...

हमें फॉलो करें पीएम मोदी से कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो की मुलाकात...
नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (14:00 IST)
नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।  इस मुलाकात के बाद प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा के प्रधानंमत्री जस्टिस ट्रूडो के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि...

* प्रोफेशनल्स की आवाजाही को और आसान बनाएंगे। 
* कनाडा हमारी ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकता है। 
* अफगानिस्तान की स्थिति पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा हुई। 
* कनाडा यूरेनियम का सबसे बड़ा सप्लायर।
* बंटवारे की खाई खोदने वालों के लिए कोई जगह नहीं।
* संप्रभुता को चुनौती देने वाले बर्दाश्त नहीं।
* जस्टिन ट्रूडो के दौरे से मैं खुश हूं। 
* कनाडा के साथ आर्थिक संबंधों को और बढ़ाएंगे। 
* कनाडा से रिश्ते हमारे लिए अहम हैं। 
* उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भारतीय छात्रों के लिए मुख्‍य डेस्टीनेशन है। 
* कनाडा में 1.20 लाख भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। 
* टेक्नोलॉजी साझेदारी में काफी संभावनाएं हैं। 
* हर सेक्टर में कनाडा के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। 
* आतंकवाद और उग्रवाद दोनों ही देशों के लिए खतरा। 
* भारत और कनाडा के बीच ऊर्जा सहयोग सहित छह समझौतों पर हस्ताक्षर

* हैदराबाद हाउस में मोदी और जस्टिन ट्रूडो ने औपचारिक मुलाकात की।
* विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्रूडो से मुलाकात करके आपसी हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा की।
* दोनों नेता कुछ ही देर बाद हैदराबाद हाउस में फिर करेंगे मुलाकात। 
* राष्ट्रपति भवन में ट्रूडो को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
* पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो का स्वागत करते हुए उन्हें लगे लगाया।
* मोदी से मुलाकात के दौरान जस्टिन ट्रूडो का परिवार भी उनके साथ मौजूद था।
webdunia
* आठ दिन के दौरे पर भारत में हैं कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो। 
* मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मुझे उम्मीद है कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के दौरे का आंनद लिया होगा। उनके बच्चों जेवियर, एला ग्रेस और हाद्रियन से मुलाकात का इंतजार है।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस