Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीदेवी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले...

हमें फॉलो करें श्रीदेवी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले...
नई दिल्ली , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (08:14 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
 
 
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वे अपने लाखों प्रशंसकों का दिल तोड़कर चली गईं। 'मूंदरम पिराई', 'लम्हे' व 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। कोविंद ने आगे लिखा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों और करीबी लोगों के साथ हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया कि जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन से मैं दु:खी हूं। वे फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री थीं जिनके लंबे करियर में विविधतापूर्ण भूमिकाएं और अविस्मरणीय अभिनय शामिल हैं। उन्होंने आगे लिखा कि दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों एवं प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
 
सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि श्रीदेवी अभिनय का पॉवर हाउस थीं। उनकी एक लंबी अत्यंत सफल यात्रा का अचानक ही अंत हो गया। मेरी संवेदनाएं उनके परिजन एवं उनके चाहने वालों के साथ हैं।
 
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था। श्रीदेवी ने सदमा, चांदनी, हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, हीर-रांझा, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई जैसी कई यादगार फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है। हिन्दी फिल्मों में आने से पहले श्रीदेवी ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया।
 
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी और वे देश की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हुईं। फिल्म जगत में उनके योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें वर्ष 2013 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़