Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी भी आम आदमी की तरह हैं इस समस्या से परेशान, अधिकारी भी नहीं दे सके जवाब...

हमें फॉलो करें मोदी भी आम आदमी की तरह हैं इस समस्या से परेशान, अधिकारी भी नहीं दे सके जवाब...
नई दिल्ली , गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (20:18 IST)
नई दिल्ली। कॉल ड्रॉप की समस्या से आम आदमी ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परेशान है। मोदी ने प्रमुख विभागों के सचिवों के साथ मासिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में यह जानकारी दी।
 
पीएम मोदी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचने के दौरान उन्हें कॉल ड्रॉप का सामना करना पड़ता है। 
 
टेलीकॉम सचिव अरुणा सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान कॉल ड्रॉप समेत उपभोक्ताओं की दूसरी शिकायतों की जानकारी साझा की थी। तभी मोदी ने अपनी समस्या बताई। प्रधानमंत्री ने यह भी पूछा कि कॉल ड्रॉप पर टेलीकॉम कंपनियों से कितनी पेनल्टी ली गई। इस पर टेलीकॉम विभाग कोई जानकारी नहीं दे पाया।
 
इस पर टेलीकॉम सचिव ने कहा कि तीन बार कॉल ड्रॉप पर 1 रुपए का चार्ज प्रस्ताव लागू नहीं हो सका। ट्राई के क्वालिटी ऑफ सर्विस नॉर्म्स के मुताबिक, नेटवर्क की दिक्कत जैसे मामलों में ज्यादा पेनल्टी का प्रावधान है। लेकिन मोबाइल ऑपरेटर विरोध कर रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उलटा पड़ा कांग्रेस का दांव, कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय पर FIR दर्ज