Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेल कंपनियों ने दिया बड़ा झटका, अब पेट्रोल-डीजल के डिजिटल भुगतान पर घटा डिस्काउंट

हमें फॉलो करें तेल कंपनियों ने दिया बड़ा झटका, अब पेट्रोल-डीजल के डिजिटल भुगतान पर घटा डिस्काउंट
, गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (19:52 IST)
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पेट्रोल-डीजल के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर मिलने वाला कैशबैक घटा दिया है। भुगतान पर अब 0.25 फीसदी का ही कैशबैक मिलेगा। पहले 0.75 फीसदी का कैशबैक इन्सेन्टिव मिलता था।
 
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप ऑपरेटरों को भेजे संदेश में कहा कि नया फैसला 1 अगस्त से ही लागू किया जा चुका है।
 
तेल कंपनियां पर क्रेडिट, डेबिट कार्ड और ई-वॉलेट या मोबाइल वॉलेट पेट्रोल भरवाने पर 0.75 फीसदी कैशबैक देती थीं इससे उपभोक्ताओं को पेट्रोल पर 57 पैसे और डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर का डिस्काउंट मिलता था। अब पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 17 पैसे प्रति लीटर डिस्काउंट ही मिलेगा।
 
कैश बैक ऑफर के तहत भुगतान के 3 दिन के भीतर यह छूट राशि ग्राहकों के खाते में डाल दी जाती थी।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को उस समय चलन में रहे 500 और 1,000 रुपए के नोट वापस लेने की घोषणा की। उसके एक माह बाद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की छूट की पेशकश की गई थी। तब से ही पेट्रोल कंपनियों ने कैश बैक ऑफर शुरू किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृषिमंत्री की अनूठी सलाह, धान के खेतों में कराओ ब्यूटी कॉन्टेस्ट, युवाओं की बढ़ेगी रुचि