Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान का सुधरना नामुमकिन, पहले गिड़गिड़ाया फिर दागे भारतीय सीमा में मोर्टार

हमें फॉलो करें पाकिस्तान का सुधरना नामुमकिन, पहले गिड़गिड़ाया फिर दागे भारतीय सीमा में मोर्टार
, सोमवार, 21 मई 2018 (14:08 IST)
भारत के पड़ोसी पाकिस्तान से सुधरने की उम्मीद करना ही बेमानी है। क्योंकि वह किसी भी सूरत में अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाक की हरकतों का जब बीएसएफ ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया तो वह गिड़गिड़ाकर गोलीबारी रोकने की अपील करने लगा। 
 
लेकिन, जब भारत ने गोलीबारी रोक दी तो उसने फिर अपनी हरकतें शुरू कर और 24 घंटे के भीतर ही एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात जम्मू-कश्मीर के अरनिया, रामगढ़ और चामलियाल में बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी की।
 
सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने सोमवार सुबह करीब सात बजे अरनिया में मोर्टार दागना शुरू कर दिया था। पाकिस्तान सीमा सुरक्षा बल की विक्रम, चिनाज और निकोवाल सीमा चौकियों व अन्य स्थानों को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना उनको माकूल जबाव दे रही है।
 
पाकिस्तान की सेना की ओर से अरनिया पुलिस थाने पर दागे गये मोर्टार से पिंडी चरकन कलां की दर्शना देवी और मोहिंदर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए और एसपीओ गुरचरण सिंह को भी चोटें आई हैं।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू बीएसएफ फॉर्मेशन को रविवार को फोन कर और गोलीबारी रोकने की अपील की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि पाकिस्तानी सेना द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी की गई जिसके बाद उन्हें माकूल जवाब दिया गया। इस पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ से यह अपील की है। 
 
इससे पहले इससे पहले बीएसएफ ने रविवार को 19 सेकंड का एक फुटेज भी जारी किया था, जिसमें सीमा पार स्थित एक पाक बंकर को उड़ाते हुए दिखाया गया था। भारत की इस कार्रवाई में एक पाकिस्तानी चौकी को हुआ नुकसान नजर आया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान का एक जवान भी मारा गया था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजीव गांधी की कातिल से मिल कर रो पड़ी थी प्रियंका, पूछती रही आखिर क्यों मारा...