Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओवैसी बोले, पाकिस्तानी बोलने पर हो तीन साल की सजा

हमें फॉलो करें ओवैसी बोले, पाकिस्तानी बोलने पर हो तीन साल की सजा
नई दिल्ली , बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (12:02 IST)
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तानी बोलने पर सजा का प्रावधान होना चाहिए। 
 
ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तानी बोलने का प्रचलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कानून में एससी, एसटी को संरक्षण दिया गया है, उसी तरह मुसलमानों को यदि कोई पाकिस्तानी कहता है तो ऐसे मामलों में तीन साल की सजा का प्रावधान होना चाहिए।
 
इसके साथ ही ओवैसी ने हाल ही में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को लेकर भी हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा। कश्मीरियों पर हमला करके हम क्या संदेश दे रहे हैं?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेंद्र मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन घायल