Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी : लोकायुक्त ने जब्त 1.61 करोड़ की कराई एफडी

हमें फॉलो करें नोटबंदी : लोकायुक्त ने जब्त 1.61 करोड़ की कराई एफडी
, शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (18:37 IST)
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने पिछले 10 साल के दौरान मारे गए छापों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की शक्ल में जब्त करीब 1.61 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के एक आदेश के मुताबिक, सावधि जमा (एफडी) योजना के रूप में बैंक में जमा करा दी है।
लोकायुक्त पुलिस की इंदौर इकाई के उपाधीक्षक (डीएसपी) बीएस परिहार ने शनिवार को बताया कि पिछले एक दशक के दौरान भ्रष्टाचार के 30 मामलों में सरकारी कारिंदों के ठिकानों पर मारे गए छापों में जब्त कुल एक करोड़ 61 लाख 56 हजार रुपए की नकदी की एक राष्ट्रीयकृत बैंक में अलग-अलग एफडी कराई गई है।
 
उन्होंने बताया कि यह नकदी 500 और 1000 रुपए के उन पुराने नोटों के रूप में है, जो सरकार की आठ नवंबर की नोटबंदी की घोषणा के चलते अब वैध मुद्रा नहीं रह गए हैं। उच्च न्यायालय के एक आदेश के मुताबिक, एफडी कराने के लिए इस नकदी को सरकारी कोषालय से पिछले 10 दिन में निकाला गया।
 
डीएसपी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार के मामलों में मारे गए छापों में जो नकदी जब्त करती है, उसे सरकारी कोषालय में जमा कर देती है। इन मामलों में अदालत अपना अंतिम फैसला सुनाते वक्त तय करती है कि यह नकदी किसे सौंपी जाए? 
 
उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने एक पूर्व सरकारी अधिकारी के आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में 19 दिसंबर को आदेश दिया था कि भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक मामलों में जब्त 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को नोटबंदी के मद्देनजर 30 दिसंबर तक राष्ट्रीयकृत बैंकों में सावधि जमा (एफडी) योजना के तहत जमा करा दिया जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

...तो यह है यादव कुनबे की कलह की वजह