Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मौसम अपडेट : उत्तर भारत में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 28 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें मौसम अपडेट : उत्तर भारत में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 28 लोगों की मौत
, मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (00:27 IST)
शिमला/ लखनऊ। देश के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में हिमाचल प्रदेश में 18 और उत्तरप्रदेश में 9 सहित कम-से-कम 28 लोगों की मौत हो गई। बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिलीं जबकि कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
 
 
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की में नहर में गिरने के कारण 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बारिश के कारण नहर का पानी उफान पर था, वहीं एक कच्चे घर की छत गिर जाने के कारण एक महिला जख्मी हो गई।
 
मौसम विभाग ने राज्य के कम से कम 8 जिलों में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। उसने पर्वतीय इलाकों का दौरा करने वाले पर्यटकों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
 
हिमाचल प्रदेश में रविवार से हो रही लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है जिससे सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों ने सैलानियों से अपने कार्यक्रम को पुनर्निधार्रित करने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के एक नेता ने सोमवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की 16 अगस्त की राज्य की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी गई है।
 
शिमला, किन्नौर और कुल्लू जिलों के सभी सरकारी और निजी विद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे। कांगड़ा, मंडी, ऊना और हमीरपुर में अधिकारियों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। राज्य मुख्यालय को प्राप्त सूचना के मुताबिक बारिश से जुड़ी घटनाओं में सोलन में 8, मंडी में 4, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में 2 और बिलासपुर एवं ऊना में 1-1 व्यक्ति के मौत हुई है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों के हताहत होने और संपत्ति के नुकसान के बाद राहत और बचाव अभियान के लिए 96.50 करोड़ रुपए जारी किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात से बरसात से जुड़ीं घटनाओं में उत्तरप्रदेश के बस्ती से 3, सीतापुर और कन्नौज से 2-2, सोनभद्र और बिजनौर से 1-1 व्यक्ति के मरने की खबर मिली है।
 
केंद्रीय जल आयोग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घाघरा नदी बाराबंकी, अयोध्या और तुर्तीपारीन बलिया में जबकि शारदा नदी पालियाकलां में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गांधीजी के मोम के पुतले को हाथ में झाडू लिए दिखाने का मोदी ने दिया सुझाव