Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नाथुला में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, चीनी सैनिकों ने खींची तस्वीरें...

हमें फॉलो करें नाथुला में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, चीनी सैनिकों ने खींची तस्वीरें...
गंगटोक , रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (08:26 IST)
गंगटोक। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को चीन-भारत सीमा पर नाथुला इलाके का दौरा किया और सेना तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की। रक्षामंत्री जब नाथुला पहुंचीं तो चीनी सैनिकों ने उनकी तस्वीरें ली।
 
सिक्किम के एक दिवसीय दौरे पर आईं सीतारमण गंगटोक से 52 किलोमीटर दूर नाथुला सड़क मार्ग से पहुंचीं और उन्होंने वहां तैनात सेना तथा आईटीबीपी अधिकारियों से बातचीत की।
 
केंद्रीय मंत्री का सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर डोकलाम और अग्रिम चौकियों का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। हालांकि उन्होंने दोपहर में नाथुला सीमा से लौटने के बाद पूर्वी सिक्किम में नए ग्रीनफील्ड पाक्योंग हवाईअड्डे से गंगटोक और आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
 
सीतारमण को नाथुला पहुंचने पर सलामी गारद दिया गया। उन्हें पूर्वी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने सिक्किम सेक्टर में चीन-भारत सीमा पर सुरक्षा तैयारियों के बारे में बताया। उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सारथ चंद्रा भी वहां मौजूद थे।
 
रक्षा मंत्री का सीमावर्ती इलाके का दौरा डोकलाम में करीब 70 दिनों के गतिरोध के बाद भारत और चीनी सेना को वहां से हटे हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद हुआ है।
 
सीतारमण ने अपने टि्वटर हैंडल पर कहा कि सीमा पर जब वह नाथुला पहुंचीं तो चीनी सैनिकों ने उनकी तस्वीरें ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैंने बाड़ के दूसरी ओर कई चीनी सैनिकों को देखा जो नाथुला पहुंचने पर मेरी तस्वीरें ले रहे थे।' (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा दिन...