Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पोस्ट ऑफिस की वह योजना जो आपको कर देगी मालामाल...

हमें फॉलो करें पोस्ट ऑफिस की वह योजना जो आपको कर देगी मालामाल...
, बुधवार, 29 अगस्त 2018 (08:57 IST)
आज के महंगाई के दौर में बचत करना मुश्किल होता है और अगर बचत हो भी तो हर व्यक्ति की यह ख्वाहिश रहती है कि उसे छोटी बचत का अच्छा रिटर्न मिले। हम आपको बताते हैं डाकघर की एक छोटी सी योजना, जिसमें आप छोटी सी बचत पर अच्छा ब्याज पा सकते हैं। यह है डाकघर की नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट (NSC) योजना। आइए, हम आपको बताते हैं इसकी पूरी जानकारी... 
 
कितना कर सकते हैं निवेश : एनएससी पोस्ट ऑफिस की योजना है। इसमें आप सिर्फ सौ रुपए भी नि‍वेश कर सकते हैं। इसमें नि‍वेश करने की कोई सीमा नहीं है। आप अपनी क्षमता के अनुसार कितने भी एनएससी खरीद सकते हैं।
 
कहां मिलते हैं सर्टिफिकेट : एनएससी भारत सरकार की डाकघर योजना के तहत जारी किए जाते हैं। नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट आप अपने नजदीकी डाकघर से खरीद सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट खरीदना एक सरल प्रक्रिया है। इसे आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं।
 
चेक या नकद खरीदा जा सकता है : एनएससी चेक या फिर नकद के जरिए खरीद सकते हैं। इसमें चेक से भुगतान करने पर खाता तभी खुलेगा जब चेक का भुगतान सफल हो जाएगा। इसके लिए कई आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता भी होगी। फॉर्म के जरिए अपनी जानकारी देनी होगी। इसमें आपको नाम और निवेश की राशि के बारे में बताना होगा। नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी, जिसकी जानकारी आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर ले सकते हैं।
 
कब होगा एनएससी मेच्योर : इसकी मेच्योरिटी 5 साल की है। अगर आप कुछ शर्तों को पूरा करते हैं तो एक  वर्ष की परिपक्वता अवधि के बाद खाते की राशि को निकाल सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट में ब्याज दर हर 3 महीने में बदली या निर्धारित की जाती है, इसलिए निवेशक को घटते ब्याज दरों के साथ निवेश की राशि में भी बदलाव करना चाहिए।
 
कौन ले सकते हैं योजना का लाभ : इस योजना का लाभ 18 साल से कम उम्र के लोगों को भी मिल सकता है। इस योजना से नाबालिगों को भी लाभ मिलेगा। इसके लिए उनके अभिभावकों को अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के नाम पर नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट खरीदना होगा। इसमें दो वयस्क ज्वाइंट स्कीम के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। NRI (अप्रवासी भारतीय) और हिन्दू अनडिवाइडेड फैमेली (HUF) को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
 
कर सकते हैं ट्रांसफर : नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है। नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट को आप किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हस्तांतरित भी कर सकते हैं।
 
मिलेगा टैक्स छूट का फायदा : इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें टैक्स सेविंग का विकल्प मिलता है। आयकर अधिनियम 80C के तहत आपको टैक्स में छूट का लाभ मिलेगा। NSC में निवेश करने पर आपका टीडीएस नहीं कटता है। बैंक और फाइनेंशियल संस्थानों से लोन लिया जा सकता है। इस योजना में आप चेकबुक सुविधा भी ले सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलाहाबाद कुंभ 2019 में बसेगा आधुनिक तंबू शहर, मिलेंगी ये सुविधाएं