Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तरप्रदेश में जीत से मीडिया वर्ल्ड में छाए मोदी

हमें फॉलो करें उत्तरप्रदेश में जीत से मीडिया वर्ल्ड में छाए मोदी
, मंगलवार, 14 मार्च 2017 (16:44 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत से नरेंद्र मोदी की काफी प्रशंसा हो रही है तो दुनियाभर के मीडिया ने भी इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विदेशी मीडिया ने लिखा है कि मोदी ने भारत के सबसे बड़े स्टेट पर कब्जा जमाकर 2019 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन के लिए अपना रास्ता बना लिया है। पाकिस्तान के अखबारों ने भी मोदी की जीत को कवरेज दिया है।
 
पाकिस्तान के अंग्रेजी दैनिक द डॉन ने लिखा है कि आधा टर्म पूरा कर चुके मोदी ने एक बार फिर से अपनी पॉपुलैरिटी साबित कर दी। वहीं द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी हैडलाइंस में कहा कि यह मोदी के नोटबंदी के फैसले का असर है। पार्टी ने देश के सबसे बड़े स्टेट में जीत का परचम लहराया।
 
द न्यूयॉर्क टाइम्स, अमेरिका लिखता है कि इंडिया की सबसे बड़ी स्टेट जीतकर मोदी ने दोबारा पीएम बनने की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है तो ब्रिटेन के बीबीसी का कहना है कि अपने दम पर कैम्पेन चलाकर मोदी ने अपनी पार्टी को सबसे बड़ी जीत की सौगात दी। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी लिखा है कि इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण स्टेट को जीतकर मोदी ने दोबारा पीएम बनने का दावा पेश कर दिया है। इंडिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले स्टेट को जीतकर मोदी ने सेकंड टर्म की तैयारी कर ली है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

37 वर्षों से ये जापानी दम्पति पहन रहे हैं मैचिंग कपड़े