Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घायल ने मोदी से ऑटोग्राफ मांगा, खुशी-खुशी तैयार हो गए प्रधानमंत्री...

हमें फॉलो करें घायल ने मोदी से ऑटोग्राफ मांगा, खुशी-खुशी तैयार हो गए प्रधानमंत्री...
, सोमवार, 16 जुलाई 2018 (16:34 IST)
कोलकाता। सोमवार को मिदनापुर रैली के बाद जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे तो एक घायल महिला ने उनसे ऑटोग्राफ की मांग की तो वे खुशी-खुशी तैयार हो गए।

मोदी ने जैसे ही पंडाल गिरते देखा, भाषण रोक दिया और अपनी हिफाजत में लगे एसपीजी जवानों को फौरन मदद के लिए भेजा। रैली खत्म होने के बाद मोदी खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले। एक घायल युवती को दिलासा देते हुए मोदी ने कहा- 'बहुत हिम्मत है बेटा तुम्हारे में। तुम एकदम ठीक हो जाओगी। इसी दौरान मोदी जब दूसरी घायल युवती से हालचाल लेने पहुंचे तो उसने ऑटोग्राफ मांगा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उसे ऑटोग्राफ भी दिया।

उल्लेखनीय है कि मिदनापुर में नरेन्द्र मोदी की किसान कल्याण रैली के दौरान पंडाल गिरने से लगभग 25 लोग घायल हो गए। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मोदी भारी बारिश के बीच रैली को संबोधित कर रहे थे। टेंट गिरने के बाद मामूली भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए।

तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टेंट के लिए लगाया गया स्टील का ढांचा कमजोर हो गया था। काफी संख्या में लोग मोदी को सुनने के लिए पहुंचे थे। कुछ उत्साहित लोग मोदी की एक झलक देखने के लिए स्टील के खंभों पर चढ़ने लगे। यह देखकर मोदी उन्हें उतरने के लिर बार-बार अनुरोध कर रहे थे।

इस बीच, टेंट के लिए लगाए गए स्टील के ढांचे के कुछ जोड़ अचानक टूट गए और वह नीचे गिर गया। इससे कुर्सी पर बैठे कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। टेंट गिरने के बाद वहां भगदड़ मच गई जिसमें कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अदालत ने पूछा, क्या 'सैक्रेड गेम्स' के खिलाफ याचिका को जनहित याचिका के तौर पर सुना जा सकता है