Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई के वडाला में जमीन धंसी, भवन निर्माता पर FIR

हमें फॉलो करें मुंबई के वडाला में जमीन धंसी, भवन निर्माता पर FIR
मुंबई , सोमवार, 25 जून 2018 (19:00 IST)
मुंबई। तेज बारिश के कारण शहर के अंटॉप हिल इलाके में सोमवार सुबह एक इमारत के समीप जमीन धसकने से इमारत का अहाता में मौजूद 15 कार भी मलवे में दबने के बाद पुलिस ने भवन निर्माता के (दोस्ती बिल्डर्स) 
के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


webdunia
लॉयड स्टेट की 32 मंजिली इमारत में 240 परिवार रहते हैं। इमारत के गिरने के डर से लोगों ने इमारत से बाहर आ गए। इमारत के बगल में ही अन्य इमारत का काम चल रहा था जिसके कारण एक वर्ष पहले इमारत में दरार पड़ गई थी। 
 
रहवासियों ने दावा किया है कि दोस्ती बिल्डर्स द्वारा लॉयड स्टेट इमारत के समीप दूसरी इमारत के लिए खुदाई का काम करने से लॉयड इमारत की मिट्टी खिसक रही थी।


 
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि दोस्ती बिल्डर्स, बीएमसी आयुक्त और इस घटना से संबंधित अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय अमेरिकी महिला अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की दौड़ में