Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घर बैठे कमा सकते हैं 10 लाख, जानिए कैसे...

हमें फॉलो करें घर बैठे कमा सकते हैं 10 लाख, जानिए कैसे...
नई दिल्ली , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (18:31 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए कई आकर्षक योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं से जुड़कर आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार देश में युवाओं का एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ ध्यान बढ़ाने के लिए भी काफी काम कर रही है। इस बार सरकार ने युवाओं को 18 लाख रुपए की बड़ी धनराशि जीतने का मौका दिया है। यदि आप भी सरकार की तरफ से मांगी गई जानकारी पर पूरी तरह फिट बैठते हैं तो यह इनामी राशि मिल सकती है।
 
इस बार सरकार की तरफ से दी जाने वाली 18 लाख की इनामी राशि में पहला इनाम 10 लाख रुपए, दूसरा पांच लाख और तीसरा इनाम 3 लाख रुपए का है। इस राशि को जीतने के लिए आपको एक डिजाइन बनाकर ऑनलाइन जमा करना होगा। ओएनजीसी ने साल 2016 में 100 करोड़ रुपए का स्‍टार्टअप फंड तैयार किया था। 
 
इसके तहत कंपनी एनर्जी सेक्‍टर में युवाओं से मिलने वाले नए आइडिया को प्रमोट कर रही है। इस बार कंपनी ने सोलर चूल्‍हा डिजाइन करने वाले बेस्ट प्रतिभागी को यह इनाम देने की घोषणा की है। इस योजना में भाग लेने के लिए अंतिम तारीख 1 दिसंबर 2017 है। प्रतियोगिता में ओएनजीसी के कर्मचारी, उनके नजदीकी रिश्‍तेदार और एक्‍सपर्ट पैनल से जुड़े लोग हिस्सा नहीं ले सकते।  अधिक जानकारी के लिए आप ओएनजीसी की अधिकृ‍त वेबसाइट देख सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका की 'झूठी' बात पर भड़के विराट कोहली