Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैराना मामला: एक दिन सब छोड़ना चाहेंगे यूपी:- मेनका गांधी

हमें फॉलो करें कैराना मामला:  एक दिन सब छोड़ना चाहेंगे यूपी:- मेनका गांधी
इलाहाबाद , सोमवार, 13 जून 2016 (11:16 IST)
उत्तर प्रदेश के शामली जिला के कैराना में हिंदुओं के पलायन के मामले पर सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि ऐसे हालात रहे तो एक वक्त आएगा जब यूपी से हर कोई घर छोड़कर जाना चाहेगा। यहां लड़कियों का अपहरण हो रहा है, गायें काटी जा रही है। कानून व्यवस्था बिल्कुल नहीं है।
इलाहाबाद में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में कैराना मुद्दा गर्माने के बाद वहां पहुंचे नेताओं की तरफ से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई। आंवला से सांसद और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने राज्य सरकार पर हमला किया और कहा कि एक वक्त ऐसा भी आएगा जब सभी लोग यूपी छोड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं सांसद हूं और मुझे दिन में 10 या 15 फोन आते हैं...कोई कहता है कि मेरी बेटी का अपहरण हो गया है, कोई कहता है, गाय कटने जा रही है, पुलिस कुछ नहीं कर रही है।'
 
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पुलिस का राजनीतिकरण करके हमने अच्छा नहीं किया। शर्म नाम की चीज यहां की सरकार में है ही नहीं। अगर राष्ट्रपति शासन लगाने से कोई फायदा हो तो मैं कहूंगी कि लगा देना चाहिए। 
 
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे में हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू ने बयान दिया। रिजीजू ने अभी तक की खबर पर चिंता जताई और कहा कि राज्य सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इसपर एक आधिकारिक रिपोर्ट भी भेजनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्धनगर से सांसद महेश शर्मा ने कहा कि कैराना की घटना को बिल्कुल अलग तरह से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिलेश को इस्तीफा दे देना चाहिए और राष्ट्रपति को कार्रवाई करनी चाहिए।
 
कैराना से सैकड़ों हिंदू परिवारों के पलायन पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सख्त रुख अपनाने और शनिवार को आईबी के पहुंचने के बाद तेजी से हरकत में आए प्रशासन ने दो ही दिन में 150 परिवारों का सत्यापन कर लिया। हालांकि इस सत्यापन में पलायन के क्या कारण सामने आए, इस पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। तर्क है कि समग्र रिपोर्ट डीएम को जल्दी ही सौंप दी जाएगी। इस बारे में शासन स्तर से ही कुछ कहा जाएगा।
 
कैराना मामले पर भाजाप अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि इस मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है...वहीं, कैराना से भाजाप सांसद हुकुम सिंह ने इन परिवारों के मुखिया के नाम की लिस्ट जारी की। उन्होंने दावा किया है कि ये लोग डर और जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए जबकि भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कैराना को कश्मीर बनाने की कोशिश की जा रही है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी ड्रोन हमले में अल कायदा के दो लड़ाके मारे गए