Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेघालय में अन्य की मदद से एनपीपी बनाएगी सरकार : कोनार्ड

हमें फॉलो करें मेघालय में अन्य की मदद से एनपीपी बनाएगी सरकार : कोनार्ड
शिलांग , शनिवार, 3 मार्च 2018 (17:54 IST)
शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने विश्वास जताया कि मेघालय में अगली सरकार वह बनाएगी। इसने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। अब तक आए परिणामों और रुझानों के अनुसार राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनती नजर आ रही है।

60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था। एनपीपी के अध्यक्ष कोनार्ड संगमा ने कहा कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले अन्य दलों की मदद से अगली सरकार बनाने में सफल होगी। दिवंगत नेता पीए संगमा के पुत्र कोनार्ड ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाने में सफल होंगे। लोग भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से हताश हैं और बदलाव चाहते हैं।

उपलब्ध परिणामों और रुझानों के अनुसार कांग्रेस ने नौ सीट जीती हैं तथा 11 अन्य पर आगे चल रही है। एनपीपी ने तीन सीट जीती हैं और 16 पर आगे चल रही है। भाजपा दो सीटों पर आगे है। छोटे दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने छह सीट जीती हैं और 12 अन्य पर आगे हैं।

भाजपा ने असम के मंत्री हिमंत बिस्व सर्मा को छोटे दलों और निर्दलीयों से बात करने मेघालय भेजा है। कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेता अहमद पटेल तथा कमलनाथ को शिलांग भेजा है। मेघालय में कांग्रेस 2003 से सत्ता में है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवजोत ने स्वर्ण जीत रचा इतिहास, साक्षी को कांस्य