Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मायावती का बड़ा हमला, वोट की खातिर मोदी सरकार ने छिपा रखे हैं आंकड़े

हमें फॉलो करें मायावती का बड़ा हमला, वोट की खातिर मोदी सरकार ने छिपा रखे हैं आंकड़े
, शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (11:16 IST)
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा और किसानों की बदहाली संबंधी सरकारी आंकड़े वोट की खातिर छिपाए हुए है। उन्होंने कहा, वोट या इमेज (छवि) की खातिर उन्हें छिपाए रखना है। क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिए?

मायावती ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और तंज कसते हुए कहा, राफेल सौदे की गोपनीय फाइल यदि चोरी हो गई तो गम नहीं, किन्तु देश में रोजगार की घटती दर और बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े पब्लिक (सार्वजनिक) नहीं होने चाहिए।

उन्होंने कहा, वोट या इमेज (छवि) की खातिर उन्हें छिपाए रखना है। क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिए? बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा के मंत्री और नेतागण पीएम मोदी की देखादेखी ’चौकीदार’ बन गए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं कि क्या करें? जनसेवक/ योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। उन्होंने कहा, बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें, बस संविधान-कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर के बारामुला में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर