Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनोहर पर्रिकर को जल्द ही मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

हमें फॉलो करें मनोहर पर्रिकर को जल्द ही मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
, बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (00:41 IST)
पणजी। गोवा के विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि पानी की कमी की शिकायत के बाद यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी और पूरी तरह स्वस्थ होने तक वे घर से काम करते रहेंगे।


गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पर्रिकर को देखने पहुंचे सावंत ने कहा, मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री का इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मामूली निर्जलीकरण के कारण उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था लेकिन अब वे इससे उबर रहे हैं। वे ठीक हैं। उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

इस पहले मनोहर पर्रिकर का अग्नाशय संबंधी बीमारी का मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में इलाज किया गया था और 22 फरवरी को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। छुट्टी मिलने के बाद पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया था। बेचैनी की शिकायत के बाद 25 फरवरी को मुख्यमंत्री को जीएमसीएस में भर्ती कराया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देशभर में बीएसएनएल की 4जी सेवा इस साल के अंत तक