Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र के मंत्री के बिगड़े बोल, 2-4 महीने प्याज नहीं खाया तो कुछ नहीं बिगड़ेगा

हमें फॉलो करें Onion
, मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (10:24 IST)
Onion news in hindi : केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के खिलाफ किसानों एवं व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बीच महाराष्ट्र के मंत्री दादा भूसे ने कहा कि यदि लोग दो-चार महीने प्याज ना खायें तो कुछ बिगड़ नहीं जायेगा।
 
महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री भूसे ने कहा कि जब आप 10 लाख रुपए से अधिक की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आप खुदरा दर से 10 से 20 रुपए ऊंची कीमत पर प्याज भी खरीद सकते हैं। जो लोग प्याज नहीं खरीद सकते, यदि वे दो-चार महीने प्याज नहीं खायेंगे तो कुछ बिगड़ नहीं जायेगा।
 
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें लगभग 40 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। फिलहाल सरकार दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और असम में बफर स्टॉक से प्याज जारी कर रही है। यहां प्याज 25 रुपए किलो मिल रहा है।
 
महंगा हुआ प्याज के निर्यात : केंद्र सरकार ने प्याज की कीमत में वृद्धि के संकेत के बीच आगामी सीजन के मद्देनजर उसकी घरेलू उपलब्धता बढ़ाने की खातिर उसके निर्यात पर 19 अगस्त को 40 फीसद निर्यात शुल्क लगा दिया। सरकार ने कहा कि प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने का निर्णय घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए समय पर उठाया गया कदम है।
 
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया, प्याज पर निर्यात शुल्क लगाना कोई समयपूर्व लिया गया निर्णय नहीं है, बल्कि घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए यह समय पर किया गया फैसला है। सिंह ने कहा कि परिस्थिति की मांग होने तक सरकार चुनिंदा राज्यों में थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर स्टॉक का प्याज जारी कर मामले में हस्तक्षेप करेगी।

webdunia
सस्ता हुआ टमाटर : सरकार ने कहा कि खुदरा बाजार में ताजा फसल की आवक के साथ टमाटर की कीमतें 50-70 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई हैं। उसने यह भी कहा कि जब तक दरें सामान्य स्तर पर नहीं आ जातीं, तब तक वह टमाटर की रियायती दर पर बिक्री जारी रखेगी। बेमौसम बारिश के कारण देशभर के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थीं।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिकी अदालत ने लगाई रोक